कुल्लू जिला के तहत बादल फटने की घटना के बाद नादौन में व्यास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जलस्तर के बढ़ जाने के बाद अब प्रशासन ने लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने भी झोपड़िया में रहने वाले प्रवासियों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा है। पण्डोह डैम से पानी छोड़ने के बाद और अधिक जलस्तर बढ़ सकता है।