बता दें कि लगातार हो रही बारिश से सोमवार को शीतलापारा वार्ड में बड़ा हादसा हो गया था। वार्ड निवासी सुनीता नेताम का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। हादसे के समय सुनीता नेताम अपनी बेटी के साथ घर में मौजूद थीं। मलबे की चपेट में आने से सुनीता घायल हो गईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।