रविवार 1:00 नेशनल हाईवे में पयारी के पास तेज रफ्तार कर चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक में सवार पति-पत्नी और 2 वर्षी मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल होगया। इस दुर्घटना में रवि केवट पूजा केवट और मासूम रियांश केवट को चोट आई है जिन्हें समाजसेवी शिवांश सिंह ने उपचार के लिए दाखिल कराया।