अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बिगोद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने होंडा सिटी कार से 45 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद कर कार जब्त की। कार चालक गौरव सिंह राठौड़ निवासी किशनगढ़, अजमेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में आज शनिवार शाम करीब पांच बजे मामला दर्ज कर आगे की जांच कोटड़ी थाना पुलिस को सौंपी गई है।