MLA चुन्ना सिंह ने मंगनाहीर के ग्रामीणों संग बैठकर आपसी विवाद से 14 माह से बंद पड़े गांव के मदरसे को शनिवार शाम 5 बजे चालू कराया। मुखिया प्रमोद कुमार मंटू की अध्यक्षता में हुई बैठक में MLA ने गांव के बच्चों को सही तालीम दिलाने में लोगों को विवाद से बचने व मिलकर सहयोग करने की नसीहत दिए व सर्वसम्मति से मदरसा कमिटी का गठन किया। बैठक में दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे