मंगलवार की दोपहर करीब 4:00 जोधपुर रोड पर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के खुले तारों की चपेट में आने से गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना के बाद पशु प्रेमी मौके पर पहुंचे और विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी की । पशु प्रेमियों ने कहा कि पहले भी विभाग की लापरवाही के चलते कई गोवंश कारण की चपेट में आने से दर्दनाक मौत का शिकार हो चुकी है ।