गांव सतपुरा माफी निवासी प्रमोद उर्फ भूरे ने पत्नी ममता से विवाद के बाद मंगलवार शाम 5 बजे बिलराम हजारा नहर में छलांग लगा दी। और इस घटना के 36 घंटे बाद गुरुवार सुबह 5.30 पर युवक का शव ततारपुर हजारा नहर से बरामद किया गया। प्रमोद की मौत की खबर से घर में मातम छा गया। उनकी मां जलधारा और पत्नी ममता का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी गुरुवार दोपहर 2 बजे मिली।