करौली जिला स्पेशल टीम ने मारपीट अवैध अथियार रखने एवं हत्या का प्रयास के मामले में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।जिला स्पेशल टीम प्रभारी देवेश कुमार ने शुक्रवार शाम 4:00 बताया कि एसपी के निर्देशन में मय टीम द्वारां कार्यवाही करते हुए 2 साल से फरार चल रहे बदमाश जयवेन्द्र पुत्र विजेन्द्र सिंह उर्फ पप्पु गुर्जर निवासी बडी बाखर को गिरफ्तार किया।