शहर की प्रतिष्ठित एमिटी यूनिवर्सिटी में एक छात्र को उसके कुछ साथियों ने बंधक बनाकर बाथरूम में पीट दिया। छात्र अनीश सिंह की शिकायत पर अजीत और पवन गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।जबकि उनके 2 साथी अज्ञात है यूनिवर्सिटी के D ब्लॉक के बाथरूम में यह घटना सोमवार साम बात की बताई गई है। मनीष अनीश बीबीए फर्स्ट ईयर का छात्र है जबकि हमलावर उसके सीनियर बताए गए है