केरेडारी प्रखण्ड के सायल गांव के ग्रामीणों ने किया आक्रोश प्रदर्शन केरेडारी प्रखण्ड के सायल गांव के ग्रामीणों ने राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सायल के परिसर में आक्रोश प्रदर्शन किया।आंदोलनकरियो ने बिद्यालय के जमीन खाता नम्बर 78 के प्लॉट नम्बर 45 को खाली करने का मांग कर रहे थे।साथ ही बिद्यालय भवन के बाउंड्रीवाल का कार्य भी रोक दिया है।