गनोड़ा कस्बे मे स्थित ज्वालामाता मंदिर प्रांगण में पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज की लोहारीया चौखला बैठक आयोजित कि गई। शनिवार शाम 4:00 बजे मेरी जानकारी के अनुसार बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मीलाल टेलर लोहारिया ने की, जबकि संचालन भगवतीलाल मोटागांव ने किया। समाजजनों ने समाज सुधार को लेकर तथा स्नाज उत्थान, सुधार और अनुशासन पर अपने विचार रखे।