बनारस मंडल के DRM आशीष जैन ने छपरा–सिवान रेलखंड स्थित एकमा स्टेशन का शुक्रवार के दोपहर 3 बजे औचक निरीक्षण किया. उन्होंने प्लेटफार्म, यात्री सुविधाएं, टिकट काउंटर और निर्माणाधीन कार्यों की जांच की। प्लेटफार्म पर रखी जब्त बाइकें और टूटे शौचालय देखकर उन्होंने नाराज़गी जताई और अधिकारियों को कार्य गुणवत्ता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया......