किन्नौर के वांगतू में भेड़-बकरियों को बीमारियों से बचाने को छिड़काव किया जा रहा है।वांगतू क्षेत्र में स्थानीय भेड़पालकों ने अपने भेड़-बकरियों को विभिन्न मौसमी और परजीवी जनित बीमारियों से बचाने के लिए एक सराहनीय पहल की है। पशुधन को स्वस्थ रखने और उनकी उत्पादकता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, भेड़पालकों द्वारा preventative दवाइयों का नियमित छिड़काव किया जा रहा