रानी मे सोमवार शाम 5 बजे ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से रानी में आयोजित रक्तदान शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान कर शिविर का समापन किया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी श्रीमती शिवा जोशी ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है।रानी ब्रह्मकुमारीज सेवा केंद्र की संचालिका बी. के. सोनू बहन ने बताया कि संस्था का मुख्यालय आबूरोड देशभर में मौजूद ।