हसनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बीरपुर में शिक्षक और अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक राम स्वार्थ दिनकर ने की। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और यदि शिक्षण व्यवस्था में कोई समस्या हो तो उसे साझा करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।