जशपुर जिले की छत्तीसगढ़ - झारखंड सीमा से लगे शंख नदी से लाखों टन रेत की तस्करी की जा रही है,,जिसका खुलासा आज एसएसपी शशिमोहन सिंह ने किया। बताया जा रहा है कि यह तस्करी खनिज विभाग की मिलीभगत से बीते छह महीने से बेखौफ जारी है। लोदाम थाने की पुलिस टीम ने कारवाई करते हुए दो ट्रेलर से अवैध रेत बरामद कर खनिज विभाग को कारवाई करने के लिए सौंप दिया है ।