थाना न्यूरिया गांव सूरजपुर निवासी योगेश कुमार पुत्र राम भरोसे लाल ने थाने में दी तहरीर के आधार पर बताया 12 अगस्त दोपहर लगभग 2 बजे के बीच मोटर साइकिल बजाज प्लटिना जो मझारा टावर के पास खड़ी थी मझारा टावर पर अपना कार्य कर रहा था मोटर साईकिल को अज्ञात चोर चोरी कर ले गये परन्तु मोटरसाइकिल को बहुत तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं लगा ।