बुधवार शाम 4 बजे विदिशा जीआरपी ने महिला को गिरफ्तार किया है महिला मूल रूप से महाराष्ट्र के नागपुर की निवासी है। 37 वर्षीय हिना उर्फ अर्चना को रेलवे स्टेशन और चलती ट्रेन में चोरी के अपराध मे गिरफ्तार किया गया है। भोपाल से चलकर बीना की ओर जाने वाली मेमू ट्रेन में उक्त आरोपी महिला विदिशा से सवार होती थी ट्रेन में चढ़ते समय महिला यात्रियों को वह निशाना बनाती थी।