गांव फिरोजपुर नमक के शमीम ने बताया कि गांव में चारों तरफ बारिश का पानी भरा हुआ है। मेरे मकान के पीछे भी बारिश का पानी भरा हुआ है। उसकी वजह से मेरा मकान गिर गया जिसमें एक कमरा एक ब्राउंडा गिर गया है। कमरे में बेड, सोफा, अलमारी, बर्तन, खाट और घर का अन्य सामान टूट गया। लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं।