फ़तेहपुर जिले के सराय इदरीश गांव से आये ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर 8 माह में 70 लाख निकलाकर बिना कार्य पैसा हजम किये जाने का आरोप लगाकर DM को शिकायती पत्र देकर गांव में विकास कार्य किये जाने की मांग किया है। गांव वालों की माने तो प्रधान ने बारात घर की बाउंड्री के नाम पर 2 लाख निकाले, खरंजा निर्माण के लिए दो लाख जैसे कई कार्यो का पैसा निकालने का आरोप