शनिवार देर रात शहर के बांसवाड़ा रोड पर तेज रफ्तार एक निजी ट्रैवल्स बस ने दो गायों को चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय युवाओं की एक टीम मौके पर पहुंची। गंभीरता को देखते हुए जिले के धमोतर और धोलापानी थानों की सीमाओं में नाकाबंदी शुरू कर दी गई। एक ट्रैवल्स बस को रोककर थाने में खड़ा करवाया गया।