शनिवार 12:00 बजे सराय फाटक स्थित जामा मस्जिद में पैगंबर मोहम्मद साहब के 1500 वे यौमे पैदाइश के जुलूस की तैयारी बैठक की गई। बैठक में बताया गया चार वा पांच सितंबर को नगर में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा जिसका नेतृत्व उलेमा वर्ग करेंगे। शहर के बाजारों में भी इसको लेकर रौनक देखी जा रही है इस्लामी झंडा टोपी लिबास वा साफा की लोग खरीदारी कर रहे हैं।