सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संत हिरदाराम नगर द्वारा स्वर्गीय काशीराम जी मालवीय स्वर्गीय सूरज देवी मालवीय की स्मृति में उनके सुपुत्र दीपचंद मालवीय भोपाल मदनलाल मालवीय परिवार के सहयोग से निशुल्क नेत्र शिविर सरकारी अस्पताल के सामने में शुजालपुर मंडी में संपन्न हुआ डॉक्टर जसवंत यादव नेहा सोनी रोहिणी यादव ने 130 मरीजों की आंखों की जांच।