पूर्णिया जिले के सदर थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कुल 2,426 अवैध लॉटरी का टिकट बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।जिसके पास नकद-1,640/- रुपये एवं एक साइकिल भी बरामद की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरुण दास, पिता स्व0 मनी दास, सा0 लालबाड़ी, वार्ड नं0 45, थाना मुफस्सिल, जिला पूर्णिया निवासी के रूप में हुई है।