अंबा थाना क्षेत्र के देव-अंबा रोड स्थित निरंजनापुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सड़क किनारे खेत में घुस गया। इसके बाद कार सवार सभी लोग फरार हो गए, लेकिन एक व्यक्ति को अंबा पुलिस ने पकड़ लिया. खेत में कार जाने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर अंबा पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ लोग फरार हो गए।