सवाई माधोपुर के लोरवाड़ा गांव निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला रतन देवी पत्नी रामकरण गुर्जर बनास नदी स्थित दोबड़ा कला- महेश्वरा रपट से शुक्रवार शाम तेज बहाव में बह गई। उनकी तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।शनिवार को पूरे दिन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। वहीं रविवार को एडीएम संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू टीम को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।