ग्राम में खरसारू आंधी तूफान एवं बारिश से खड़ी फसले हुई चौपट किसानों के छलके आंसू विगत दिनों से लगातार हो रही बारिश से जीवन अस्त व्यवस्थ हो गया है। आज दिन बुधवार की दोपहर 12 बजे प्राप्त जाकनारी के अनुसार देर रात्रि को तेज आंधी तूफान के साथ केवलारी सहित आजू बाजू ग्राम खरसारू मलारा बिनेकी आदि ग्रामों में भारी बारिश हुई है। तेज आंधी तूफान से किसानों की खडी मक्क