कुरुक्षेत्र उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जिले के जलभराव इलाको का निरक्षण किया है। और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए है। और ग्रमीणों से बातचीत भी की है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि लगातार भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले पानी के कारण मारकंडा के जरिए शाहबाद और पिहोवा के 20 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए है।