ग्राम पंचायत डंगार के अंतर्गत आने वाले गाँव हरितल्याङ्गर में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। गाँव की कश्मीरी देवी की पशुशाला व रसोईघर बारिश के चलते धराशायी हो गए। वहीं, इसी गाँव की पुष्पा देवी के मकान पर ल्हासा गिरने से मकान को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा, डंगार पंचायत के ही गाँव रोपड़ी में जमना देवी के मकान और रसोईघर में भी गहरी दरारें आ गई हैं।