पातेपुर के तीसीऔता थाना क्षेत्र के एक गांव से बदमाशों ने जबरदस्ती नाबालिग किशोरी का गलत नीयत से अपहरण कर लिया। इस मामले में किशोरी के परिजन थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार की शाम 6 बजे के करीब परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी पुलिस किशोरी को बरामद करने में शिथिलता बरत रही है। आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है।