जमुआ विधानसभा क्षेत्र के ,सीखरूडीह पैक्स कार्यालय में गुरुवार को 12 बजे से प्रखंड स्तरीय बैठक किया गया। बैठक में मुख्य रूप से 27 पैक्स एवं ब्यापर मंडल के सदस्य मौजूद रहे।बैठक में सहायक निबंधक गिरिडीह अंचल पदाधिकारी डब्लू साव, प्रखंड के बी सी ओ कमला प्रसाद सिंह,जमुआ बीसीओ मदन मोहन मौजूद थे।