महुली थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी 27 वर्षीय विवाहिता बीते दिनों बस्ती जनपद के सोनहा थाने के खैरा पुल के पास रोड एक्सीडेंट में घायल हो गई थी जिसका बस्ती के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान बिगड़ी तबीयत हायर सेंटर ले जाते समय हुई मौत।शव सोमवार की सायं 5:00 बजे खलीलाबाद के मर्चरी में हुआ पोस्टमार्टम। मृतिका का नाम नीलम पत्नी सूरज था।