बारिश के चलते ज़िला किन्नौर के निगुलसरी समीप रविवार रात करीबन 8 बजे के आसपास बड़े बड़े पत्थर गिरने के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 अवरुद्ध हुआ है।ऐसे में मौके पर प्रशासन ने ट्रेफिक को फिलहाल रोका है।और सड़क सोमवार सुबह तक बहाली की उम्मीद जताई का रही है।बताते चले कि ज़िला में बारिश का दौर शुरू हुआ है।और अगले 24 घंटो के लिए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।