बीते दिवस सड़क हादसे सतना सांसद गणेश सिंह के निज सचिव कौशलेंद्र सिंह(रिंकू) गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिनका भगवती हॉस्पिटल रीवा में इलाज चल रहा था।जिन्हें शनिवार की शाम शाम एयर एम्बूलेंस से आगे इलाज वास्ते दिल्ली एम्स में किया गया भर्ती।खबर लगते ही जिले वासियो ने उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से की कामना।