सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर बाउड़ी टोला में राधा अष्टमी तिथि पर मां मनसा देवी की पुजा धुमधाम के साथ सम्पन्न हुआ,इस अवसर पर रानीश्वर के सभी ग्रामीण एक जुट होकर पुजा में सहयोग करते हैं,100 साल से भी पुराना इस मंदिर की परम्परा है की वाउड़ी समुदाय के परिवार के लोग ही पुरोहित का कार्य करते हैं, पुजा प्रारंभ होने से पहले ग्रामीण महिलाओं द्वारा...