गंधवानी नगर के अवल्दा रोड़ पर आई जी पेट्रोल पंप के सामने फरियादी सोरभ पिता अर्जुन राठोर उम्र 29 वर्ष की दुकान पर शुक्रवार शनिवार की रात्रि को अज्ञात बदमाशों के द्वारा द्वारा दुकान की दिवार खोदकर दुकान में रखे पांच बडल काँपर , तीन बडल पीवीसी काँपर वायर , तीन पेटी बैरिंग , पुराना वायर कुल किमती 1,00,000 रुपये को चुराकर ले गये । पुलिस ने मामला दर्ज किया है।