अनूपशहर में एक व्यापारी से रंगदारी वसूलने का आरोप कस्बा निवासी दो व्यक्ति पर लगे हैं।व्यापारी संजीव अग्रवाल ने सीओ अनूपशहर को दी तहरीर में बताया कि वह मोहल्ला कला बाजार का रहने वाला है,उनकी एक दुकान नेहरू गंज फब्बारा चौक के सामने स्थित है जिसे उनकी बहन ने 22 जून 2024 को खरीदना था संजीव ने बताया कि कस्बे के कुछ लोग उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं।