बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत ताला(बांधवगढ़)मे पर्यटन और वन्य जीव संरक्षण को सशक्त बनाने के लिए गाइड प्रशिक्षण का तीसरा बैच प्रारंभ किया गया है।4 सितंबर से 17 सितंबर तक 14 दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण मे दो बैचो को पहले से ही सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।इस दौरान गाइड को कुल 7 बैच मे बांटकर प्रशिक्षण दिया जाएगा जिनमे 197 गाइड शामिल है।