झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की वायरल रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैब (VRDL) को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। यह लैब 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रयासों से स्थापित की गई थी। माइक्रोबायोलॉजी की योगेंद्र तिवारी ने शनिवार शाम 5:00 बजे बताया कि 11-12 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित नेशनल VRDL कांक्लेव में यह सम्मान प्रदान किया गया।