जिले के ब्यासी स्थित जनेश्वर मिश्र सेतु से अब सीधे पटना और बक्सर जुड़ जाएगा। जी हां इसमें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने एनएच-84 बक्सर से एनएच-19 बलिया तक इस कनेक्टिविटी सड़क निर्माण के लिए करीब तीन सौ करोड़ रुपए की लागत का टेंडर आमंत्रित किया है। इस परियोजना की अवधि 36 महीने रखी गई है।