गुरुवार11 बजे स्वाभिमान मोर्चा के महासचिव मोहित डिमरी ने कहा कि रुद्रप्रयाग के खांकरा में चित्रमति नदी पर 2.75 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिले की पहली कृत्रिम झील अपने उद्देश्यों को पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस झील को पर्यटन, साहसिक खेलों और मत्स्य पालन का प्रमुख केंद्र बनाने के बड़े-बड़े दावे किए गए थे, लेकिन ये केवल कागजी साबित हुए।