फतेहाबाद जिले की जाखल पुलिस ने मुस्साखेड़ा गांव में हुए आकाशदीप हत्याकांड में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में मुस्साखेड़ा के बिंटू सिंह उर्फ बिट्टू और रूपांवाली थाना सदर टोहाना के मंजीत सिंह शामिल हैं। घटना 10 अगस्त 2025 की है।जानकारी के अनुसार कुछ युवकों ने आकाशदीप की डंडों और लोहे की रॉड से पिटाई की थी। हमले में आकाशदीप को गंभीर च