उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बराटेनी चौक से कडामा जा रही एक ऑटो के चालक ने अपना नियंत्रण चौक से कुछ की दूरी आगे खो दिया। ऑटो पलटने से चालक सहित पांच घायल हो गए जिसमें महिलाएं भी शामिल है। सभी को पीएचसी उदाकिशुनगंज लाया गया जहां आक्रोशित घायलों के परिजनों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट भी की। बहरहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।