निम्बाहेड़ा उपखण्ड क्षेत्र स्थित गम्भीरी बांध में गुरुवार शाम तक लगातार बारिश से जलस्तर पूर्ण भराव तक पहुँच गया। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता प्रहलाद जाट ने बताया कि 4 सितंबर शाम 5 बजे तक बांध क्षेत्र में 40 एमएम बारिश दर्ज हुई। बांध की भराव क्षमता 7.01 मीटर पूरी हो गई है और एक फिट ओवरफ्लो चादर चल रही है। इस दौरान 132.82 क्यूमेक पानी की नियंत्रित निकासी की।