चंदवा माल्हन मैक्लूस्कीगंज पथ पर थाना क्षेत्र के कुसुमटोली के समीप मंगलवार की शाम करीब चार बजे एक अनियंत्रित बाइक सड़क पर पैदल जा रही महिला सोनी देवी पति बीफई उरांव को चपेट में लेते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इस दुर्घटना में पैदल जा रही महिला एवं बाइक चला रहा युवक अमर लोहरा महुआ मिलान गंभीर रूप से घायल हो गया।