डीएमओ खाद गोदाम के बाहर यूरिया के लिए सोमवार को किसानों की भीड़ लग गई। खाद यूरिया एवं टोकन के लिए सुबह से शाम करीब 4 बजे तक परेशान रहे। खाद पाने की आस लगाए किसानों की लंबी कतारें कम नहीं होने से हालात खराब हो गए कि किसानों को पुलिस की मौजूदगी में टोकन लेने पड़े। प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर बताया है कि जिन किसानों को 4 अगस्त को टोकन वालों को 9 अगस्त को मिलेगी