रविवार की देर शाम मथौली बड़ा नहर में एक युवक ने छलांग लगा दी थी। शव की खोजबीन के लिए सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे SDRF की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन अचानक टीम के बोर्ड में तेल खत्म हो गया, जिससे खोजबीन कार्य बाधित हो गया। इस दौरान मौके पर विकासशील इंसान पार्टी के नेता इमरान खान भी पहुंचे और उन्होंने स्थिति को लेकर भड़ास निकाली। प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए।