भोपाल और रायसेन जिले में सोम डिस्टलरी के 5 ठिकानों पर सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने छापे की कार्रवाई की है। इसके बाद कंपनी के मालिकों ने 14 करोड़ रुपए सरेंडर कर दिए हैं। वहीं हेराफेरी से टैक्स चोरी का एसेसमेंट अभी जारी है। टैक्स चोरी का यह आंकड़ा 50 करोड़ के आस-पास पहुंच सकता है। सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम बुधवार को छापे की कार्रवाई की थी।