चोला क्षेत्र गांव नगला वंशी दुर्गपाल सोलंकी आज आर्मी से रिटायर हो कर अपने गांव नगला वंशी पहुंचमें स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया । दुर्गपाल सोलंकी एक किसान परिवार में पैदा हुए थे ओर उन्होंने अपने दादा और पिता के साथ पढ़ाई के साथ-साथ खेतों में भी हाथ बढ़ाया था दुर्गपाल सोलंकी 2009 नाशिक के एक सेंटर से आर्मी में सूबेदार के पद पर भर्ती हुए।