नानपारा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने बारावफात के मौके पुलिस ने मानक से अधिक आवाज वाली डीजे को पकड़ा यह डीजे पिकअप पर लगी हुई थी पुलिस पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया हुआ अंबेडकर नगर जनपद में डीजे का काम करता हाडा बसहरी के तीन चार लोगों ने बारावफात के लिए ₹40000 में डीजे बुक किया था नियम विरुद्ध पाए जाने पर डीजे और वाहन को सीज किया गया